तकनीकी खराबी के चलते अहमदाबाद से पटना जा रहे प्लेन की बनारस में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

By: Pinki Mon, 05 Oct 2020 4:52:45

तकनीकी खराबी के चलते अहमदाबाद से पटना जा रहे प्लेन की बनारस में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्री सुरक्षित

अहमदाबाद से पटना जा रहे स्पाइसजेट के विमान की तकनीकी खराबी के चलते उत्तर प्रदेश के वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस विमान में 82 यात्री सवार थे। विमान को वाराणसी में लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर उतारा गया। स्पाइस जेट के स्थानीय स्टेशन मैनेजर राजेश सिंह ने बताया कि एयरलाइंस विशेषज्ञ विमान में तकनीकी खराबी दूर करने में जुटे हैं। हमारे पास डायवर्जन आया है। तकनीकी खराबी का पता लगाया जा रहा है। वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान उतरने के बाद सभी यात्रियों को विमान से बाहर निकाला गया और एयरलाइंस के विशेषज्ञों द्वारा ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। दोपहर तक विमान की तकनीकी खराबी दूर नहीं हो सकी थी। विमान यात्रियों को एयरलाइन प्रबंधन द्वारा पटना भेजने का प्रयास किया जा रहा है।

सुबह 7 बजे का मामला

स्पाइसजेट एयरलाइंस का विमान (एसजी-8719) ने सुबह 5:40 बजे अहमदाबाद से उड़ान भरी थी। सुबह करीब 7:20 बजे पटना हवाई क्षेत्र में पहुंच गया था। विमान पटना एयरपोर्ट पर उतरता, उससे पहले ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने एटीसी से संपर्क किया। उसके बाद विमान को डायवर्ट कर 8 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारा गया।

ये भी पढ़े :

# सोशल मीडिया कंपनी लगा रही आपके पर्सनल डेटा पर सेंध, फेसबुक अकाउंट हो रहे हैं हैक, इस तरह बचाए अपना पर्सनल डाटा

# राजस्थान : अक्टूबर में आए कोरोना के सुखद आंकड़े, रिकवरी रेट 92% से भी ज्यादा, गहलोत बोले शून्य पर लाएंगे मृत्युदर

# हाथरस गैंगरेप केस / यूपी में जातीय दंगा भड़काने की साजिश, बनाई गई 'जस्टिस फॉर हाथरस' वेबसाइट

# जयपुर : घटना ने नम कर दी सभी की आंखें, आग की लपटों में कूदा बेटे को बचाने एक पिता, दोनों की मौत, शव निकालते समय सीने से चिपका था बेटा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com